कनाडा में हुए बम ब्लास्ट में गांव कंडमा के नौजवान की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:25 AM (IST)

ममदोट (धवन, काला) : गांव कंडमा के एक नौजवान की कनाडा में हुए गत दिनों हुए बम ब्लास्ट में मौत होने का समाचार है।

मृतक के भाई पवन कुमार और उसके जीजा कमल ने बताया कि राजीव गक्खड़ करीब 3 साल पहले रोजगार के लिए कनाडा गया था। उसका विवाह 19 अप्रैल, 2019 को पंजाब में हुआ था। 21 अक्तूबर को कनाडा के शहर ‘सरी’ में एक स्टोर में ब्लास्ट हुआ था जिसमें उसके 27 वर्षीय भाई राजीव गक्खड़ की मौत होने का पता लगा है। उसका शव लेने के लिए उसके पिता राधे शाम कंडमा कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News