पंजाब में बड़ी वारदात, तेजधार हथियारों से युवक को उतारा मौ/त के घाट

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:52 AM (IST)

अबोहर : उपमण्डल की उपतहसील सीतो गुन्नो में 15-20 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। जबकि उसका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। घटना गत देर रात की है। थाना बहाववाला पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है।

यह भी पढ़ें: Jalandhar में सब्जी-Fruit लेने पर लोगों को आ सकती है मुश्किल, पढ़ें क्या है मामला

 

थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के भाई मंगा सिंह के बयानों पर कुछ नामजद युवकों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में मंगा सिंह ने बताया कि उसका भाई सुरेंद्र सिंह व उसका साथी लवप्रीत सिंह शनिवार देर रात कोयलखेडा पैट्रोल पंप पर ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। जब वह सीतो गुन्नों के निकट पहुंचे तो वहां पहले से ही 15-20 युवक खड़े थे, जो उसके भाई सुरेंद्र व लवप्रीत को उठाकर सरकारी प्राइमरी स्कूल में ले गए और वहां उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर सुरेंद्र की हत्या कर दी। जबकि लवप्रीत ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: Punjab: Drone के जरिए फिर भारत पहुंची 15 करोड़ की हैरोइन, सर्च अभियान जारी

इतना ही नहीं उक्त हमलावरों ने हत्या के बाद स्कूल में पड़े सुरेंद्र के शव पर तेजधार हथियारों से 21-22 वार किए। मंगा सिंह ने बताया कि लवप्रीत अकेला था और उसने भाग अंधेरे में छिपकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतक के शव व घायल लवप्रीत को देर रात सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां घायल लवप्रीत को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया जबकि शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें: Blast In Punjab: पंजाब के इस जिले में बड़ा धमाका, झुलसे लोग

थाना बहाववाला के प्रभारी जसविंद्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई मंगत सिंह उर्फ मंगा के बयानो पर पवन भाट पुत्र श्रवण राम, नीलकमल पुत्र पालाराम, हरदीप उर्फ लडिया पुत्र देवी लाल, धर्मवीर पुत्र महेन्द्र, कुलदीप पुत्र बोहड़, विशाल पुत्र महेन्द्र, राजू उर्फ नानियां पुत्र पप्पूराम, पवन पुत्र कालूराम, धर्मा पुत्र श्रवण, राकेश उर्फ राकू, भरत ठाकर पुत्र राजू, रवि पुत्र नेपाल निवासी सीतो गुन्नों, कंवल पुत्र महेन्द्र, विनोद उर्फ खन्ना पुत्र विजय पाल, सोनू पुत्र शेरराम निवासी सुखचैन, बिंदू मेघ पुत्र पप्पूराम निवासी गांव खैरपुर, धर्मपाल उर्फ गुग्गी पुत्र मुखराम, राकेश उर्फ राकू पुत्र पप्पूराम निवासी गांव सरदारपुरा, विकास पुत्र सुनील निवासी कालूआना जिला सिरसा सहित करीब 10 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जसविंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News