Punjab में नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवक फरार, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवकों के फरार होने का मामला सामने आया है। इस दौरान नर्स व पुलिसकर्मी पर हमले की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक, संगरूर जिले के गांव घाबदां स्थित नशा मुक्ति केंद्र से 8 युवक फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और एक नर्स पर हमला कर दिया। हमले में मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए। पुलिसकर्मी मलकीत सिंह को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और फरार युवकों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

PunjabKesari

एनडीपीएस के तहत पकड़े गए थे आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरार हुए सभी युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत मामलों में गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें नशा छुड़ाने के लिए इस केंद्र में भेजा गया था। सभी आरोपी आसपास के गांवों से ताल्लुक रखते हैं और नशे के गंभीर रूप से आदी थे। पुलिस ने बताया कि ये युवक पहले से ही भागने की योजना बना रहे थे और मौका मिलते ही उन्होंने उसे अंजाम दे दिया।

दवाई और भोजन देने के समय किया हमला

यह घटना उस समय की है जब केंद्र में उन्हें दवाई और रात का खाना दिया जा रहा था। इसी दौरान युवकों ने पहले नर्स पर हमला किया और भागने का प्रयास किया। जब पुलिसकर्मी मलकीत सिंह और अन्य स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मलकीत को पकड़कर मारपीट की। मलकीत सिंह को गर्दन से पकड़ कर टांगों पर वार किए गए, जिसके बाद वह बेहोश हो गए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहली घटना नहीं है जब नशा मुक्ति केंद्र से मरीज भागे हों। इससे पहले जनवरी माह में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जब 7 जनवरी की शाम मरीजों ने खाने के बर्तन से शीशे तोड़कर भागने की कोशिश की थी। इसी तरह मोहाली के एक केंद्र से भी मरीज फरार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार युवकों की तलाश के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News