कार व मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर घायल
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 09:55 AM (IST)

तरसिका/मत्तेवाल : तेज रफ्तार सड़क यातायात लोगों को भारी पड़ रहा है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपनी कीमती जान गंवा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह असमर्थ दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक दुखद समाचार सामने आया है, जिसमें अपनी बहन को लोहड़ी देकर वापस आ रहे 3 युवकों में से 2 की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 8:30 बजे अमृतसर की ओर से युवक मोटरसाइकिल सवार (पी.बी.-02, सी.बी.-1435) के फतेहपुर राजपूता से अपनी बहल को लोहड़ी देकर वापिस लौट रहे थे कि अड्ढा डड्डूआना के समक्ष लकड़ आरे के समक्ष तेज रफ्तार आ रही महेंद्रा कार नंबर (पी.बी.-02, डी.बी.-372) जो अमृतसर की ओर जा रही थी, के साथ टक्कर हो गई, जिसमें जिसमें 3 मोटरसाइकिल सवारों में जोबनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड़ गया और तीसरा युवक मनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, कार सवार मौके से फरार हो गया।
बताने योग्य है कि पुलिस द्वारा कार चालक पर पर्चा दर्ज न करने की सूरत में परिवारिक सदस्यों द्वारा इंसाफ लेने के लिए जंडियाला गुरु के अधीन चौकी नवां पिंड में 3 घंटे पुलिस के साथ जद्देजहिद करने के बाद पर्चा दर्ज किया। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार हुए चालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here