Zomato Delivery Boy पर तेजधार हथियारों से वार, एक मौके पर काबू
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 02:57 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बैखोफ लुटेरे आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला समराला चौक से सामने आया हैं जहां एक गिरोह द्वारा जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय को लूटने की कोशिश की गई।
मिली जानकारी के अनुसार लुटेरों ने डिलीवरी ब्वॉय को फ्लाई ओवर पर घेर लिया और उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार करके के लूटने की कोशिश की गई। लेकिन हेलमेट पहना होने कारण डिलीवरी ब्वॉय का बचाव हो गया। इसी बीच उसके शोर मचाने पर रास्ते पर जा रही गाड़ियों के चालकों द्वारा गाड़ी रोकने पर लुटेरे भागने लगे। लोगों द्वारा कोशिश करने पर एक को मौके पर काबू कर लिया गया। काबू किया गया आरोपी आदर्श कालोनी का बताया जा रहा है, उसने इस दौरान बताया कि उसे 1 हजार रुपए का लालच देकर लाया गया था। उसने आगे बताया कि गिरोह के 3 युवक आदर्श कालोनी व 5 ट्रांसपोर्ट के रहने वाले हैं और सभी नशा करने के आदी हैं। उसने गिरोह के सदस्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वह सिर्फ जग्गू व चेला को पहचानता है।
आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि रात के समय अकेला जाते व्यक्ति को घेरा जाता है और उनसे मोबाइल फोन व नकदी लूट ली जाती है। इन घटनाओं को अंजाम भी चोरी की मोटरसाइकिलों पर दी जाती है, यही नहीं नंबर पलेट भी उतार दी जाती है ताकि सीसीटीवी कैमरे की कैद में न आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here