पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी, 9 जुलाई तक...

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इससे राज्य के तापमान में काफी गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है और 9 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पूरे राज्य में बारिश का असर रहेगा। सबसे ज्यादा बारिश पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में होने की संभावना है। इसके अलावा कई जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं की चेतावनी भी दी गई है। विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसबीएस नगर, पटियाला और एसएएस नगर में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इसी तरह कल यानी 5 जुलाई को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। कल के लिए पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में तेज़ बारिश के साथ तूफ़ान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 6 और 7 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की संभावना है और कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने 9 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है और विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News