Chandigarh आने-जाने वाली Trains को लेकर Railway की नई घोषणा, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 02:34 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सर्दियां शुरू होने में भले ही कुछ माह पड़े है, लेकिन रेलवे ने धुंध और घने कोहरे की वजह से चंडीगढ़ आने और जाने वाली 6 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर द है। चंडीगढ़ से चलने वाली इन 6 ट्रेनों को इस साल पहली दिसंबर से अगले साल पहली मार्च 2026 तक बंद करने की घोषणा कर दी गई है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही बुकिंग तक भी बंद कर दी है, तांकि यात्रियों को परेशानी ना उठानी पड़े। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि शहर में चल रहे सभी रिजर्वेशन काउंटरों की इन ट्रेनों की बुकिंग न करने के आदेश जारी कर दिए गए है कि पहली दिसंबर से फरवरी, 2026 तक कोई बुक न की जाए। रेलवे ट्रेनों की रिजर्वेशन 2 माह पहले शुरू कर देता है, इसलिए ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा भी लगभग 2 माह पहले ही कर दी गई है, ताकि यात्री अपनी यात्रा करने के लिए दूसरी ट्रेन या दूसरा विकल्प तलाश ले।
वैष्णो देवी कटरा समेत यह ट्रेन रहेंगी रद्द
कालका से चंडीगढ़ होकर जाने वाली एकमात्र ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन को भी रेलवे ने रद्द करने की घोषणा की है।
अंबाला मंडल से चलने 46 ट्रेनें धुंध व कोहरे के कारण होगी बंद
रेलवे की तरफ से सिर्फ चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को ही नहीं बल्कि अंबाला मंडल से चलने वाली तकरीबन 46 ट्रेनों को पहली सूची में रद्द किया गया है।
2 ट्रेनें मार्च तक रहेंगी बंद
- गाड़ी/ट्रेन: 1451-42/ चंडीगढ़ अमृतसर पहली दिसंबर से पहली मार्च, 2026 तक
- गाड़ी/ ट्रेन: 14503-04/ कालका- श्री माता वैष्णो देवी 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक
- गाड़ी-ट्रेन :14629-30 चंडीगढ़-फिरोजपुर पहली दिसंबर से पहली मार्च तक