हुमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग की ताजा Report, पंजाब के इन जिलों में बारिश का Alert

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़: भीषण गर्मी से बेहाल पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। मौसम विभाग ने पंजाब के 12 जिलों में बारिश की 50 फीसदी संभावना जताई है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों में 8 जिलों में हल्की बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट देखी गई, जबकि राज्य में सबसे अधिक तापमान लुधियाना में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में मॉनसून एक बार फिर धीमा हो गया है। चाहे मौसम विभाग द्वारा पंजाब में कोई ताजा अलर्ट जारी नहीं किया गया है पर  पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, संगरूर, पटियाला और मानसा में 50 फीसदी बारिश के आसार है। 

वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली और एन. सी.आर. के क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने 16 अगस्त को दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के लिए कोई बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है, जबकि गुड़गांव और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News