आयकर विभाग की 3 यूनिटों पर दबिश

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 12:04 PM (IST)

लुधियाना(सेठी): आयकर विभाग की रेंज-3 टीम ने शुक्रवार को 3 यूनिटों पर दबिश दी। यह कार्रवाई प्रिंसीपल कमिश्नर आर. भामा के निर्देशों व एडीशनल कमिश्नर अरविन्द्र के नेतृत्व में की गई। विभाग की 3 टीमों ने लिटिल कन्हैया, विशाल निटवियर व गणेश फैब्रिक्स गहलेवाल पर एक साथ दबिश देकर जांच शुरू की। सूचना के अनुसार यह सर्वे टैक्स चोरी से संबंधित हो सकता है। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। टीम में आई.टी.ओ. राजीव पुरी, स्वर्ण सिंह, टी.ए. संदीप हेमवीर व एम. विकास आदि उपस्थित थे।

कबाडि़ए ने किए 3.5 करोड़ सरैंडर 
आयकर विभाग के इंवैस्टीगेशन विंग की टीम ने गत दिवस पठानकोट के गांधी कबाडिय़ा के यहां दबिश दी थी और जांच के बाद उपरोक्त यूनिट ने 3.5 करोड़ रुपए सरैंडर किए थे। यह कार्रवाई प्रिंसीपल कमिश्नर परनीत सचदेव के निर्देशों व ज्वाइंट कमिश्नर रितेश परमार की अगुवाई में की गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News