जिला परिषद पटियाला का 37 करोड़ रुपए का बजट पास

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 01:40 PM (IST)

पटियाला (परमीत, जोसन): जिला परिषद पटियाला का 37 करोड़ रुपए का बजट आज सर्वसम्मति से पास हो गया है। जिला परिषद काम्पलैक्स में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आमदन का लक्ष्य 37 करोड़, 21 लाख, 75 हजार रुपए रखा गया है। जिला परिषद हाऊस की तरफ से 37 करोड़ 14 लाख, 80 हजार रुपए खर्च करने की मंजूरी दी गई है। 

8 पंचायत समितियों के भी बजट मंजूर
जिला परिषद के चेयरमैन जसपाल सिंह कल्याण की अध्यक्षता में हुई मीटिंग दौरान 8 पंचायत समितियों के भी करोड़ों रुपए के बजट पास किए गए हैं। इनमें पटियाला पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 14 करोड़ 54 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 14 करोड़ 39 लाख रुपए रखा गया है। इसी तरह भुनरहेड़ी पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 14 करोड़ 95 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 14 करोड़ 89 लाख रुपए रखा गया। सनौर पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 2 करोड़ 76 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 2 करोड़ 56 लाख रुपए रखा गया। नाभा पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 17 करोड़ 34 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 17 करोड़ 30 लाख रुपए रखा गया। राजपुरा पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 5 करोड़ 87 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 5 करोड़ 71 लाख रुपए रखा गया। घनौर पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 12 करोड़ 12 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 11 करोड़ 98 लाख रुपए रखा गया। समाना पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 14 करोड़ 76 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 14 करोड़ 52 लाख रुपए रखा गया। पातड़ां पंचायत समिति के लिए 2017-18 की अनुमानित आमदन 2 करोड़ 58 लाख रुपए रखी गई है जबकि खर्च 2 करोड़ 32 लाख रुपए रखा गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News