कैप्टन साब! मेरे विभाग में घपले हुए हैं; सी.बी.आई. जांच करवाओ

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:41 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): जिला परिषद के चेयरमैन ने जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पिछले 4 वर्षों दौरान जिले में विकास कार्यों हेतु प्राप्त हुए फंडों में भारी घपले होने के आरोप लगाए गए हैं।

जिला परिषद के चेयरमैन गोवर्धन गोपाल ने मुख्यमंत्री कै.अमरेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में खुलासा किया है कि जिला पठानकोट में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग का जितना भी विभागीय अमला तैनात रहा था, ने पिछले वर्षों दौरान मिले सरकारी फंडों में कथित रूप से भारी हेर-फेर किया है, जिसकी सी.बी.आई. जांच करवाई जाए तो हैरानीजनक तथ्य सामने आ सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंनेमांग उठाई कि उक्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा निकट संबंधियों की सम्पत्तियों संबंधी भी निष्पक्ष एजैंसी से जांच करवाई जाए।इस संबंध में जो भी सहयोग बना, वह राज्य सरकार अथवा जांच एजैंसी को देने को वह तैयार हैं। जिला परिषद के चेयरमैन गोवर्धन गोपाल ने इस मांग को भी पुरजोर ढंग से उठाया कि उक्त विभाग के अधिकारियों पर चल रहे कोर्ट/भ्रष्टाचार के केसों की भी जांच करवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News