बूचडख़ानों में गऊओं का संहार बंद हो: भाजपा नेता

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 05:38 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): पंजाब में चल रहे बूचडख़ानों में गऊओं का संहार किया जा रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह को आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। यू.पी. की तर्ज पर पंजाब के मुख्यमंत्री भी गऊवंश को बचाने के लिए आगे आएं। उक्त बातों का प्रकटावा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अर्जुन त्रेहन, युवा मोर्चा से सैंडी शर्मा, आशु शर्मा, इशप्रीत ढींगरा व अभिषेक कोहली ने किया। 

उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि बूचडख़ानों के स्थान पर अधिक  से अधिक गऊशालाएं खोली जाएं ताकि गऊवंश को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में कई स्थानों पर अंदरखाते अवैध बूचडख़ाने चल रहे हैं जहां गऊवंश की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कई बार गलत ढंग से गऊओं को दूसरे राज्यों में ले जा रहे ट्रक पकड़े गए हैं जिससे साबित होता है कि पंजाब से गऊ धन की तस्करी की जाती है और दूसरे राज्यों में ले जाकर गऊओं को मार दिया जाता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब में भी यू.पी. की तरह गऊओं को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News