बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ाई, यात्री देरी से चल रही ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 01:39 PM (IST)

लुधियाना(विपन): सर्द मौसम में बरसात हो जाने के बाद ठंड और बढ़ गई है तथा बारिश के कारण वातावरण में फैला स्मॉग बुधवार सायं दिखाई नहीं दिया लेकिन ट्रेनों के परिचालन में अभी कोई सुधार होता नहीं दिखाई दिया तथा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं और यात्रियों को बारिश व ठंडे मौसम में स्टेशन पर बैठ ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन नं. 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रैस, ट्रेन नं. 14650 सरयु यमुना, ट्रेन नं. 12413 पूजा एक्सप्रैस को रद्द कर दिया गया व ट्रेन नं. 14682 जालंधर-नई दिल्ली एक्सप्रैस को अंबाला तक सीमित किया गया।

बुधवार को अप साइड देरी से आई ट्रेनें
ट्रेन नं. 12029 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस 9 घंटे 18 मिनट। 
ट्रेन नं. 12013 दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस 41 मिनट।
ट्रेन नं. 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस 6 घंटे 41 मिनट।
ट्रेन नं. 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस & घंटे 15 मिनट।
ट्रेन नं. 15209 जनसेवा एक्सप्रैस सिस्टम 5 घंटे 59 मिनट।

डाऊन साइड से देरी से आई ट्रेनें
ट्रेन नं. 12030 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस 6 घंटे 40 मिनट।
ट्रेन नं. 12238 बेगमपुरा एक्सप्रैस & घंटे 48 मिनट।
ट्रेन नं. 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 12 घंटे। 
ट्रेन नं. 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस 2 घंटे 41 मिनट।
ट्रेन नं. 13152 सयालदाह एक्सप्रैस 4 घंटे 05 मिनट।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News