दमदमा साहिब से होगी धर्म प्रचार लहर की शुरूआत: झब्बर

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 12:33 PM (IST)

मानसा (जस्सल): बच्चों को इतिहास के साथ जोडऩे के लिए जून महीने में शिरोमणि कमेटी हलका जोगा के गांव-गांव में एस.जी.पी.सी. की तरफ से बच्चों के लिए गुरमति कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। एस.जी.पी.सी. मैंबर गुरप्रीत सिंह झब्बर कमेटी की तरफ से चल रहे कैंपों में हाजिरी लगवाई। 

बच्चों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि हम तब जिंदगी के मकसद में सफल होंगे जब हम गुरु घर के साथ जुड़ेंगे। गांव रल्ला में कैंपों में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरप्रीत सिंह झब्बर ने बताया कि मालवे में धर्म प्रचार लहर की शुरूआत 1 जुलाई को तख्त श्री दमदमा साहिब से की जाएगी। इस संबंध में ग्रंथी सिंहों के साथ भी संबंध कायम किया जा रहा है, जिसमें ग्रंथी सिंहों की तरफ से पूर्ण तौर पर सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News