कैप्टन सरकार आते ही कमिश्नरेट पुलिस कसने लगी नशा तस्करों पर शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 09:40 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): चुनावों से पहले कैप्टन सरकार की तरफ से नशा मुक्त पंजाब बनाने का जो वायदा किया गया था। उसे पूरा करने का कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। इस बात का प्रमाण सरकार बनने के पहले 90 दिनों में दर्ज हुए नशा तस्करी के मामलों से लगाया जा सकता है। कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से 16 मार्च के बाद पहले 90 दिनों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के 149 केस दर्ज किए गए हैं और 197 नशा तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। वहीं एस.टी.एफ. की तरफ से भी लगभग 13 किलो हैरोइन सहित तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

मैडीकल नशे की भी रिकवरी 
पुलिस की तरफ से मैडीकल नशे की भी रिकवरी की गई है पुलिस ने मैडीकल नशे के 4 मामले दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10,210 गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए हैं।

206 शराब तस्करों पर भी चला डंडा 
कांग्रेस सरकार आने के बाद नशा तस्करों के साथ-साथ शराब तस्करों पर भी पुलिस की तरफ से डंड चलाया गया है और विभिन्न थानों में 148 एक्साइज एक्ट के केस दर्ज कर 206 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में रिकवरी की जा चुकी है। जिसका विवरण इस प्रकार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News