अवैध इमारतों की जांच को लेकर बवाल के आसार, 2 मई से शुरू करेगी जांच

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 08:36 AM (IST)

भटिंडा(परमिंद्र): नगर निगम की ओर से महानगर में बनी अवैध इमारतों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की पहली बैठक 2 मई को रखी गई है। उक्त मामले की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसकी जांच पर बवाल होने के आसार बने हुए हैं। उक्त मामले में बनी जांच कमेटी की ओर से की जाने वाली बैठक से अवैध इमारतें बनाने वालों व उनका संरक्षण करने वालों में भी हलचल पैदा हो गई है और उन्होंने कई प्रकार की तिकड़म भी लगानी शुरू कर दी है। नगर निगम भटिंडा की हद में कुछ समय दौरान बड़ी संख्या में अवैध इमारतों का निर्माण हुआ है, जिनमें कुछ बड़े संस्थान भी शामिल हैं। अवैध तौर पर बनाई गई उक्त इमारतें किसी न किसी छत्रछाया के तले ही बनाई गई हैं, जिसकी उक्त कमेटी मुकम्मल पड़ताल करेगी। इसी जांच को लेकर बवाल होने की संभावना है, क्योंकि बिना किसी संरक्षण के किसी अवैध इमारत का निर्माण नहीं हो सकता। ऐसे में अगर मुकम्मल जांच होती है तो कइयों के राज खुल सकते हैं। 

जांच की रणनीति तैयार करेगी कमेटी
अवैध इमारतों संबंधी बनी कमेटी जांच शुरू करने से पहले जांच की रणनीति तैयार करेगी। पता चला है कि कमेटी निगम अधिकारियों के साथ होने वाली पहली बैठक को लेकर होमवर्क करना चाहती है, ताकि अवैध इमारतों के बारे में प्राथमिक जानकारियां हासिल की जा सकें व उसके अनुसार ही अगली रणनीति तैयार की जाए। इसके लिए कमेटी ने सदस्यों की एक बैठक 28 अप्रैल को बुलाई है, जिसमें कमेटी के सभी सदस्य जांच में आने वाली मुश्किलों व आगे की योजना पर विचार करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News