सरकारी बस चालकों को नोटिस जारी व प्राइवेट बस वालों के काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 11:49 AM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): राज्य सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए चाहे विशेष अभियान चला रखा है, लेकिन लोग सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड व ट्रैफिक पुलिस ने ज्वाइंट आप्रेशन चलाते हुए फिरोजपुर रोड पर नाकाबंदी की, जिसकी अगुवाई बोर्ड के एस.डी.ओ. अतुल कौशल ने की।

 

टीम ने करीब 32 सरकारी व प्राइवेट बसों को रोक कर उनके इंजन खुलवाए और जांच की। चैकिंग दौरान 2 प्राइवेट बस चालकों के उसी समय ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे गए, जबकि 3 सरकारी बस चालकों को नोटिस देकर उनके ड्राइविंग लाइसैंस नम्बर, रिहायशी पता नोट कर लिया गया है।  एस.डी.ओ. कौशल ने बताया कि प्रैशर हॉर्न के प्रयोग पर सरकार ने पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है। 


सरकारी बस चालकों द्वारा प्रैशर हॉर्न का प्रयोग करने के मामले में उन्हें सुनवाई का एक मौका दिया जाएगा। विभाग के अधिकारी ट्रांसपोर्ट विभाग के सीनियर अधिकारियों से इस संबंध में बात करेंगे ताकि सरकारी बस चालकों को प्रैशर हॉर्न के प्रयोग से रोका जा सके। इस दौरान ए.एस.आई. शिंगारा सिंह भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News