कांग्रेस राज में गुरुद्वारों की जमीनों पर हुए कब्जों बारे जाखड़ चुप क्यों: बडूंगर

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 04:05 PM (IST)

पटियाला (जोसन) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने प्रैस कान्फ्रैंस में कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुनील वह  हर रोज एस.जी.पी.सी. पर टिप्पणियां करने की बजाय अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं और कांग्रेस सरकार के समय गुरुद्वारा साहिबानों की जमीनों पर हुए कब्जों को छुड़वाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जाखड़ चुप क्यों हैं।

कैनेडा बनी सिख जज का एस.जी.पी.सी. करेगी सम्मान
बडूंगर ने कहा कि कैनेडा सरकार द्वारा हाल ही में पलबिन्द्र कौर शेरगिल को सुप्रीम कोर्ट का जज लगाने के साथ सिखों का सारी दुनिया में मान बढ़ा है और एस.जी.पी.सी. शेरगिल को पंजाब आने पर सम्मानित करेगी।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा विद्याॢथयों की क्लासों में पंजाबी बंद करने का गंभीर नोटिस लेते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पत्र लिखा है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बहुत से पंजाबी बसते हैं, इसलिए तुरंत उनको अपना फैसला वापस लेना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News