गर्भवती महिला ने दिया 108 एम्बुलैंस में बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 11:17 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलैंस सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह एम्बुलैंस दुर्घटनाओं का शिकार हुए लोगों को अस्पताल ही नहीं पहुंचाती बल्कि जरूरत पडऩे पर गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवाने में सहायक साबित हो रही है।

क्षेत्र में 108 एम्बुलैंस में डिलीवरी का एक और मामला सामने आया है। सी.एच.सी. चक शेरेवाला की 108 एम्बुलैंस सेवा के ई.टी.एम. राजवीर सिंह व चालक जसविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव भागसर से गर्भवती महिला कर्मजीत कौर के पति गुरपिद्र सिंह का शाम 5.06 बजे फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिस पर एम्बुलैंस तुरंत ही गांव भागसर पहुंच गई।

एम्बुलैंस गर्भवती महिला को श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी अस्पताल लेकर जा रही थी कि रास्ते में ही तकलीफ बढऩे के कारण गांव महाबद्धर के नजदीक ही महिला ने बच्चे को एम्बुलैंस में ही जन्म दे दिया। बच्चा 7 माह का होने के कारण काफी कमजोर था। इस कारण उसको सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब में भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News