आम लोगों और किसानों का ‘खून पी’ रही है मोदी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:15 AM (IST)

पटियाला/रखड़ा(राजेश, बलजिन्द्र, राणा, जोसन) : आम आदमी पार्टी के जिला देहाती प्रधान ज्ञान सिंह मूंगो की अगुवाई में पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खंडा चौक में पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। जिला प्रधान ज्ञान सिंह मूंगो ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा किसानों के साथ किए गए वायदों को पूरा नहीं किया गया दूसरी तरफ कैप्टन सरकार के 6 महीने के कार्यकाल दौरान लगभग 200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। 

धरने को पंजाब उप-प्रधान करणवीर सिंह टिवाणा, महासचिव बीबी पलविंद्र कौर हर्याउ, देवमान नाभा, बीबी कुलदीप कौर टोहड़ा सनौर, आशुतोष जोशी राजपुरा, जगतार सिंह राजला समाना आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरा व्यक्ताओं ने  कहा कि मोदी सरकार आम लोगों और किसानों का ‘खून पी’ रही है।पैट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले डेढ़ महीनों में भारी वृद्धि हो गई।

लोग तो मोदी सरकार के अच्छे दिनों का अब तक इंतजार कर रहे हैं, परंतु उन्हें सिर्फ मायूसी ही मिल रही है। मोदी सरकार तो आम लोगों की जेब में से पैसे निकालकर पैट्रोलियम कंपनियों के पेट भरने पर लगी हुई है उसको आम लोगों के साथ कोई हमदर्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने जल्द ही कीमतों पर लगाम न लगाई तो पार्टी आम लोगों को साथ लेकर अपना संघर्ष शुरू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News