पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 07:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने इस साल समूचे राज्य में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। वनमंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने आज अपने विभाग के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और कहा कि राज्य सरकार सड़क के किनारों की जमीन का अधिग्रहण करने और वहां पर पौधे लगाने की योजना बना रही है।

 

उन्होंने कहा इस साल समूचे राज्य में हरित मिशन के तहत दो करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि पौधारोपण और उनके रख-रखाव की जिम्मेदारी संबंधित पंचायतों और स्कूलों को दी जाएगी।  एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, धर्मसोत ने कहा कि विभाग इस मकसद के लिए अबोहर और फाजिल्का में भूमि के खुले स्थान का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News