सिविल सर्जन ने भी उठाया झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 01:04 PM (IST)

भटिंडा  (पायल): जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पी.एच.सी. जनता नगर में चलाए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिविल सर्जन डा. हरि नारायण सिंह ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राकेश गोयल, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. कुंदन कुमार पाल, मैडीकल अधिकारी डा. इंद्रप्रीत, डा. शिवदत्त ने भी भाग लिया। सिविल सर्जन ने कहा कि तन व मन की सफाई के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई रखना भी बेहद जरूरी है। गंदगी बीमारियों को जन्म देती है जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। 

एक जिम्मेदारी नागरिक होने के नाते सभी का फर्ज बनता है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जुड़कर योगदान दें। इस मौके पर जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़ ने नेत्रदान, हैपेटाइटिस-सी व स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News