लीकेज कारण झबकरा निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 09:49 AM (IST)

बहरामपुर/गुरदासपुर(विनोद, गोराया): पंजाब सरकार द्वारा चाहे लोगों को बीमारियों से बचाने हेतु गांवों, शहरों में शुद्ध पानी पीने हेतु करोड़ों रुपए व्यय करके शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया गया लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र गांव झबकरा के लोग शुद्ध पानी होने के बावजूद गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

इस संबंधी समाज सेवक मास्टर बलवंत सिंह, महिन्द्र सिंह, दर्शनी देवी, जरनैल सिंह, दरमेज सिंह, जतिन्द्र सिंह आदि ने बताया कि जगह-जगह पाइप लीक होने कारण हमेशा पानी की लीकेज होती रही है जिस कारण लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

उन्होंने बताया कि हमने कई बार विभाग को मुश्किल प्रति अवगत करवाया लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं किया गया जिसके रोष स्वरूप लोगों ने संबंधित विभाग के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। लोगों ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस मुश्किल की तरफ जल्द ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को शुद्ध पानी पीने हेतु मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News