सरकार को पंजाबी भाषा के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराएगी शिरोमणि कमेटी: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 11:43 AM (IST)

अमृतसर(दीपक) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल से पंजाबी भाषा प्रचलित भाईचारा कनाडा के सदस्यों ने मिलकर पंजाब में पंजाबी भाषा के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता प्रकट की और इस संबंध में उन्हें मांग पत्र भी सौंपा।

इस पर भाई लौंगोवाल ने कहा कि पंजाबी भाषा के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी पहले से ही इस मामले में प्रयास कर रही है और जनरल इजलास में भी पंजाबी भाषा को सम्मान देने का विशेष प्रस्ताव पास किया गया था। इस दौरान भाईचारे के सदस्यों रजिन्दर सिंह ढट्ट, हरदयाल सिंह गरचा, दविन्दर सिंह घटोरा, हरबख्श सिंह ग्रेवाल और मित्तर सैन मीत ने पंजाबी की उन्नति को लेकर भाई लौंगोवाल से चर्चा की। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अन्य ओहदेदार और सदस्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News