पंजाब के 2212 एसोसिएटिड स्कूल नहीं होंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:25 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): पंजाब के 2212 एसोसिएटिड स्कूलों पर छाए खतरे के बादल हट गए हैं। शिक्षा विभाग एसोसिएटिड स्कूलों को 2019-20 में जारी रखने संबंधी एक सप्ताह में कंटीन्यूशन प्रोफार्मा जारी करने जा रहा है।

एसोसिएटिड स्कूलों ने इस संबंधी शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी का आभार व्यक्त किया है। स्कूल्ज आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन जगदीश राणा ने बताया कि कंटीन्यूशन प्रोफार्मा जारी करवाने संबंधी   शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री को मिला है। मंत्री ने तुरंत आर्गेनाइजेशन की मांग को पूरा करते हुए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को कंटीन्यूशन प्रोफार्मा जारी करने संबंधी आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि एसोसिएटिड स्कूल पहले की भांति चलते रहेंगे। राणा जगदीश चन्द्र ने कहा कि एसोसिएटिड स्कूल कम फीसें लेकर पंजाब के लाखों विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। इस अवसर पर जतिन्द्र शर्मा, मनोज सरीन, परमिन्द्र सिंह, जसवंत सिंह सेखों, हरमनबीर सिंह, कर्मजीत सिंह, विपन कुमार, प्रिथीपाल व अन्य उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News