नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्य काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 04:15 PM (IST)

संगरूर(बेदी, बावा, हरजिन्दर, विवेक सिंधवानी,गोयल): पुलिस की तरफ से नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को 900 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) व 1000 नशीली गोलियों की बड़ी खेप और एक आल्टो कार जाली नंबर सहित बरामद की गई। जानकारी देते मनदीप सिंह सिद्धू एस.एस.पी. संगरूर ने बताया कि इंस्पैक्टर विजय कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. बहादुर सिंह वाला ने गुप्त सूचना पर अवतार सिंह, जगतार सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र दलबारा सिंह, गुरमीत उर्फ छिन्दा पुत्र इन्द्र सिंह वासी बाजीगर बस्ती धूरी, राजिन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र जंगीर निवासी रोहटी छन्ना सदर थाना सदर नाभा के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत थाना सिटी धूरी में मामला दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उक्त कथित आरोपियों को मानवाला ङ्क्षलक रोड धूरी से नाकाबंदी दौरान जाली नंबर वाली कार में से काबू करके 900 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) और 1000 नशीली गोलियां बरामद की। 

दिल्ली से लाकर करते थे सप्लाई 
पूछताछ दौरान पता लगा कि आरोपी जगतार सिंह उर्फ बिट्टू व अवतार सिंह की जान-पहचान दिल्ली रहते अफ्रीकन नैशनल नाम के व्यक्ति के साथ हो गई थी जोकि दिल्ली से अलग-अलग राज्यों में 
हैरोइन और नशीली गोलियां सप्लाई करता है जिससे ये उक्त नशीले पदार्थों की खरीद करते थे। 

नशे की कमाई से खरीदा सामान जब्त
सिद्धू ने और जानकारी देते बताया कि पुलिस की तरफ से नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त रूप अपनाते हुए पहली बार उक्त आरोपियों द्वारा नशे की कमाई से खरीदे गए वाहन 1 कार, 2 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटरियां और घरों में खरीद कर रखे गए 1 डबल बैड, 1 सोफा सैट, 2 फ्रिज, 2 कूलर, 3 वाशिंग मशीनें, 2 एल.सी.डी., 1 टी.वी., 15 गैस सिलैंडर सहित 3 गैसीय चूल्हे, 2 स्टील अलमारियां, 2 फराटे पंखे, 1 गीजर आदि आरोपियों की निशानदेही पर कब्जे में लिया गया। 

डिमांड बढऩे के कारण लिया ज्यादा मात्रा में नशा
आरोपी 3-4 बार पहले कम मात्रा में नशा लाकर बेचते रहे परन्तु अब पुलिस की तरफ से नशे के खिलाफ की गई सख्ती के कारण चिट्टे का बढिय़ा रेट मिलने से यह ज्यादा मात्रा में नशीले पदार्थ की खरीद करके लाए। 

दुगने से अधिक मुनाफा लेने की ताक में थे
आरोपियों ने उक्त नशीले पदार्थों की खरीद 11 लाख रुपए में की थी जोकि इनके द्वारा 25 से 30 लाख तक बेचा जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News