पंजाब निकाय चुनाव: भाजपा का वोट बैंक 3 प्रतिशत से नीचे आया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 05:52 PM (IST)

सुनाम (बांसल): स्थानीय शहर में जहां कांग्रेस की जीत हुई है वहां ही कई पार्टीयों को वोटरों ने नकारा है। स्थानीय शहर में जहां भाजपा द्वारा पहली बार विभिन्न वार्डो में 16 उम्मीदवार खड़े किए है वहां ही भाजपा को कुल 1 प्रतिशत से नीचे वोटरों ने वोट डाली है, 50 हजार के करीब वोटरों में से उनको 1445 वोटें 16 वार्डो से प्राप्त हुई है।

इस मौके जिलाध्यक्ष भाजपा संगरूर 2 ऋषिपाल खैहरा ने कहा कि कहीं न कहीं किसानी आंदोलन करके उनको काफी वोटों का नुकसान हुआ है। कुछ महीने पहले पंजाब में अकाली दल से अलग हुई पार्टी भाजपा ने पहली बार स्थानीय शहर में 16 वार्डो में से उम्मीदवार खड़े किए है जबकि स्थानीय शहर में आम आदमी पार्टी के 13 या 12 व अकाली दल के कुल 8 उम्मीदवार ही खड़े है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News