घरों के बाहर लगे मीटरों पर लगेंगे मालिकों के नाम वाले स्टीकर

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 12:04 PM (IST)

बठिंडा(स.ह.): घरों के बाहर छोटे-बड़े बक्सों में एक साथ लगे कई-कई मीटरों में अब मीटर मालिक को अपना मीटर पहचानने में दिक्कत नहीं आएगी।विभाग की ओर से बिङ्क्षलग का काम देख रही कंपनी कोसिन के माध्यम से सभी मीटरों पर विशेष तौर पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिन पर कनैक्शन धारक का नाम तथा कनैक्शन नंबर लिखा जाएगा।

इससे हर व्यक्ति को अपने मीटर के बारे में आसानी से पता चल जाएगा। कंपनी द्वारा शहर के कुछ हिस्सों में उक्त स्टीकर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बारे में कंपनी के जोनल मैनेजर गुरविंद्र सिंह ने बताया कि बक्सों में कई-कई मीटर होने के कारण आम लोगों को अपने मीटर के बारे पता नहीं चलता था। इस कारण कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती थीं। इनसे बचने के लिए सभी मीटरों के ऊपर स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिस पर मालिकों का नाम व कनैक्शन नंबर अंकित होगा। इससे लोग अपने मीटर आसानी से पहचान सकेंगे। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनील कुमार व मनीश कुमार, मीटर रीडर कोमल सरीन आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News