दिन-दिहाड़े लूट की वारदात, लाखों के लगे CCTV कैमरे बने सफेद हाथी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 11:01 AM (IST)

रामां मंडी(परमजीत): स्थानीय शहर की जैन वाली गली में से दिन-दिहाड़े एक व्यक्ति के पास से लुटेरे 70,000 रुपए छीनकर फ रार हो जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंधित पीडित नौजवान सरस्वती कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी रामां मंडी ने बताया कि वह सुबह 10.30 बजे एक बैंक में से 70,000 रुपए लेकर पैदल अपने घर को जा रहा था तो 2 लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके घर के पास से उससे रुपए वाला थैला छीन कर फ रार हो गए।

लूटमार की सूचना मिलते ही रामां थाना प्रमुख सखवीर कौर ने पुलिस पार्टी समेत मौके पहुंच कर बैंक के सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करके लुटेरों की खोज शुरू कर दी है। रामां पुलिस ने बताया कि लुटेरे सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो चुके हैं। थाना प्रमुख सुखवीर कौर ने कहा मंडी के आस-पास नाकाबंदी करके लुटेरों की तालाश शुरू कर दी है, जल्दी ही उनको काबू कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News