कार सांड से टकराई, परिवार के 3 सदस्य घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2015 - 10:39 PM (IST)

कोटकपूरा: गत रात स्थानीय मोगा रोड पर आवारा पशु के कारण घटे एक सड़क हादसे में एक परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय मोहल्ला प्रेम नगर के रहने वाले जौली कुमार अपने पिता अशोक कुमार, माता, पत्नी व 2 बच्चों सहित स्थानीय मोगा रोड पर एक रैस्टोरैंट से खाना खाकर वापस आ रहे थे कि जब वे नई अनाज मंडी के 2 नंबर गेट के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी सड़क पर घायल हालत में पड़े एक सांड से टकराकर सड़क के एक साइड पर चली गई। इस दौरान वहां हाजिर लोगों द्वारा कार सवारों को कार में से बाहर निकाला गया। 

 
इस कार हादसे में जौली, उनकी माता व पिता अशोक कुमार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे वाले स्थान पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि इस हादसे से तुरंत पहले किसी अज्ञात वाहन से टकराकर यह सांड बुरी तरह घायल होकर सड़क पर पड़ा था व इसे साइड पर करने की योजनाबंदी की ही जा रही थी कि यह हादसा घट गया। वर्णनीय है कि आवारा पशुओं की गंभीर समस्या के कारण पहले भी शहर में कई हादसे घट चुके हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News