हेरोइन सहित 4 युवकों को किया गिरफ्तार, मामले दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:20 AM (IST)

फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर में पुलिस ने गशत और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए फिरोजपुर शहर, किले वाला चौक और गांव खोसा दल सिंह के एरिया में 4 युवकों को 55 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर, सदर फिरोजपुर और मल्लांवाला में मामले दर्ज किए गए हैं। थाना सिटी फिरोजपुर के सब-इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने बताया के जब उनकी पुलिस पार्टी रेलवे फाटक के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तो पुलिस ने पैदल आ रहे युवक संदिग्ध युवक गुरजीत सिंह को काबू करके तलाशी ली तो उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
दूसरी और थाना सदर फिरोजपुर के सब-इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि किले वाला चौक के एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए उनकी पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 युवकों अनमोलजीत सिंह और अभय को शक के आधार पर काबू करके जब तलाशी ली तो उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
थाना मल्लांवाला के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने बताया कि दाना मंडी खोसा दल सिंह के एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही उनकी पुलिस पार्टी को सी टी 100 मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर जाने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संदीप सिंह बताया और तलाशी लेने पर उससे 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच
