मामला अधिक स्टीम देने से महिला का चेहरा झुलसने का, 4 साल बाद हुई ये कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 06:43 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार): एक महिला को डॉक्टर और उसके अस्पताल की नर्स की कथित लापरवाही के कारण स्टीमर से स्टीम देते समय उसके उसका मुंह जलने और चमड़ी उतार जाने के कारण थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने शिकायतकर्ता मुद्दई बलविंदर सिंह पुत्र तारा सिंह वासी बस्ती चाहल द्वारा दी गई लिखती शिकायत नंबर 184 स्पेशल पीसी के आधार पर डॉक्टर सुनील ठक्कर, मालक ठक्कर अस्पताल माल रोड फिरोजपुर शहर और उनकी स्टाफ नर्स टीना के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: डिपो होल्डरों के सिर पर लटकी बेरोजगारी की तलवार

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई शर्मा सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत में शिकायतकर्ता मुद्दई बलविंदर सिंह ने बताया है कि उसकी पत्नी परमजीत कौर 15 जनवरी 2020 को इलाज के लिए ठक्कर अस्पताल फिरोजपुर शहर में दाखिल हुई थी जहां पर डॉक्टर सुनील ठक्कर के कहने पर स्टाफ नर्स टीना द्वारा परमजीत कौर को स्टीमर से स्टीम देने के कारण परमजीत कौर का मुंह जल गया था और उसके मुंह की चमड़ी उतर गई थी जिसको बाद में मोगा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया ,जहां वह 10 दिन दाखिल रही। शिकायतकर्ता के अनुसार डॉक्टर सुनीर ठक्कर और उनकी स्टाफ नर्स टीना की कथित लापरवाही के कारण परमजीत कौर का चेहरा खराब हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News