चाइनीज पटाखों के आगे भारतीय पटाखे हुए फुस

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2015 - 11:12 PM (IST)

जलालाबाद: रोशनियों के पर्व दीवाली पर लोगों की ओर से दीए की जगह रोशनी करने के लिए बिजली की स्वदेशी लाइटों पर चाइनीज लाइटों द्वारा पूरी तरह कब्जा करने के बाद अब पड़ोसी देश चीन की ओर से दीवाली के मद्देनजर भारतीय बाजार पर पूरी तरह से कब्जा करने के लिए चाइनीज पटाखे बाजार में उतार दिए गए हैं। इनके आगे भारतीय पटाखों की धमक फीकी पडऩे लगी है। चाइनीज पटाखे भारत में करीब दो वर्ष पूर्व बिकने शुरू हुए। इन पटाखों के भारतीय पटाखों के मुकाबले सस्ता होने के बारे आम लोगों को पता चलता गया तो भारतीय बाजार में इसकी मांग भी बढऩे लगी है।  

चाइना के ये पटाखे जहां सस्ते हैं, वहीं भारतीय पटाखों के मुकाबले चलने में भी सुरक्षित हैं क्योंकि अगर चाइनीज पटाखे गलती से हाथ में चल भी जाए तो ये अधिक नुक्सान नहीं करते, जबकि भारतीय पटाखे इंसान को जख्मी कर देते हैं। चाइनीज पटाखे तीली बंस व पोपो इतने प्रसिद्ध हो चुके हैं कि ये बच्चों की पहली पसंद बन गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि भारतीय पटाखा स्काईशाट जिसकी कीमत बाजार में 200 रुपए की है, के साथ का ही चाइनीज पटाका 50 से 70 रुपए में मिल जाता है। यहां यह भी बताने योग्य है कि बेशक भारतीय पटाखे महंगे हैं परंतु इनके चलने के स्टाइल व रंग-बिरंगी रोशनियों को चाइनीज पटाखे मात नहीं दे सके हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News