कुसुम अग्रवाल आत्महत्या मामले में एक छात्रा गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 11:08 AM (IST)

अबोहर: गत दिनों उपमंडल के गांव किलियांवाली स्टेशन के निकट राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की तहसील सादुलशहर निवासी छात्रा कुसुम अग्रवाल द्वारा रेलगाड़ी से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में जी.आर.पी. पुलिस ने जांच-पड़ताल दौरान उसकी एक सहयोगी छात्रा मनप्रीत कौर को काबू कर लिया जिसे आज अदालत मे पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि 2 अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी होने की संभावनाहै। 

जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका की मां की रिपोर्ट पर इस मामले के आरोपी कॉलेज कर्मचारी गौरव सेठी, छात्र अजय, मनप्रीत कौर के पते बारे जानकारी जुटा ली गई और मनप्रीत कौर निवासी वार्ड नंबर 4 सादुलशहर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मनप्रीत कौर ने पूछताछ में बताया कि कुसुम अग्रवाल ने खाना नहीं मिलने पर आवाज बुलंद की थी। सभी छात्र उसकी बात को सही ठहरा कर साथ दे रहे थे लेकिन करियर खराब होने की आशंका के चलते वे कॉलेज प्रशासन से टकराने के लिए पीछे हट गए।

इसी बात से कुसुम नाराज हो गई थी। जब कॉलेज में खाने को लेकर विवाद हुआ था उस वक्त कुसुम ने खाना नहीं खाया था लेकिन अन्य छात्रों ने खा लिया था। इसी बात से कुसुम उनसे नाराज थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी गौरव सेठी व अजय की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए उन्होंने पूरा दबाव बनाया हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News