ईसाई समुदाय के दम्पति ने अपने बच्चों को दी दिल दहला देने वाली मौ+त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:06 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद):पाकिस्तान के झेलम के खेवड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ईसाई समुदाय के दंपति ने अपने ही दो बच्चों, जिनमें एक 9 माह का बच्चा भी शामिल है, की गला घोंटकर हत्या कर दी। सीमापार सूत्रों 9महीने के एक लडक़े और आठ साल की एक लडक़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों की उनके पिता ने गला घोंटकर हत्या की। दूसरी ओर, पिता ने बच्चों की हत्या का आरोप माँ पर लगाया है। पुलिस ने कहा कि सबूत इक_ा किए जा रहे हैं और वे जल्द ही तथ्यों तक पहुँच जाएँगे। पिता की पहचान कैसर गौरी के रूप में हुई है, जबकि माँ की पहचान सोनिया के रूप में हुई है। कैसर एक इलेक्ट्रीशियन है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शवों को खेवड़ा अस्पताल भेज दिया गया है।