मामला अस्पताल में चकमा देकर फरार हुए हवालाती का, 2 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:55 PM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुआ हवालाती पुलिस कर्मचारियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था। उक्त मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार हुए हवालाती सहित लापरवाही करने वाले ए.एस.आई. व सीनियर सिपाही के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. शर्मा सिंह ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह उर्फ जीरा पुत्र कुलवंत सिंह वासी मुहला चठुआ वाला पट्टी ईलाज के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल था, जोकि बीते दिन ए.एस.आई. दीदार सिंह एवं सीनियर सिपाही स्वर्ण सिंह की लापरवाही के चलते पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। मामलें की जांच कर रहे शर्मा सिंह ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने हवालाती हरजीत सिंह, ए.एस.आई. दीदार सिंह व सीनियर सिपाही स्वर्ण सिंह पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here