नशा तस्करों पर Police Action, हैरोइन सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:42 PM (IST)

जीरा (गुरमेल): गश्त व चैकिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में मल्लोके रोड व गांव महीयां वाला खुर्द से 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की है। ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान मल्लोके रोड जीरा से शक के आधार पर आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ शंटी निवासी बस्ती शमशदीन मल्लोके रोड जीरा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद की है जबकि दूसरे मामले में थाना सदर के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान गांव महीयां वाला खुर्द से आरोपी दलजीत सिंह उर्फ भाऊ निवासी गांव मेहर सिंह वाला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।