Police Action : देसी शराब सहित एक काबू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 10:53 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज): थाना सिटी की पुलिस ने एक व्यक्ति को सवा 9 बोतल अवैध देसी शराब के साथ काबू किया है। जांच अधिकारी एच.सी. अमनदीप ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गश्त करते हुए हिसानवाला नहर की पटरी पर जा रहा थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बलजीत सिंह निवासी महालम गांव ड्रीम विला पैलेस के पास अवैध शराब बेचता है और आज भी हिसान वाला नहर की पटरी पर अवैध शराब बेच रहा है, अगर अभी रेड की जाए तो रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। इस पर पुलिस पार्टी ने रेड कर बलजीत सिंह को सवा 9 बोतल अवैध देसी शराब के साथ काबू किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News