Batala : बीच सड़क भिड़े वाहन चालकों का हंगामा, तोड़े ट्राले के शीशे

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 06:02 PM (IST)

बटाला (साहिल): ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने ट्राला ड्राइवर से मारपीट करने के साथ साथ ट्राले शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार समशेर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव बावे, जिला कपूरथला, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है, अपने ट्रॉले पर मेहता चौक से बटाला की ओर आ रहा था, तभी अचानक बीच रास्ते इसके ट्राले की साइड आगे जा रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के साथ लग गई, जिससे ट्रॉली से कुछ ईंटें सड़क पर गिर गईं तो संबंधित ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने ट्रॉली का पीछा करते हुए इसे रोककर बुरी तरह पीटा और ट्राले के शीशे भी तोड़ दिए, जिसके बाद उक्त ट्रॉला चालक ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। यह भी पता चला है कि थाने के ए.एस.आई. हरपाल सिंह ने उक्त ड्राइवर को अपने साथ ले जाकर सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया और कानूनी कार्रवाई शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News