दोहा कतर, कुवैत व दुबई से आए 14 व्यक्तियों को किया एकांतवास

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 04:54 PM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): सरकारी स्कूल होस्टल सेखवां में बनाए गए एकांतवास सैंटर में विदेश से लौटे एकांतवास किए हुए 8 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है जबकि 20 को घर भेजा गया है। इसके इलावा आज 14 नए आए व्यक्तियों को एकांतवास कर दिया गया है।

इस बाबत जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अफसर रछपाल सिंह ने बताया कि सिवल सर्जन गुरदासपुर डा. किशन चंद के निर्देशानुसार एस.एमओ काहनूवान इकबाल सिंह के नेतृत्व में सेहत विभाग की टीम की तरफ से पहले से एकांतवास किए हुए 7 कुवैत और एक साउदी अरब से आए व्यक्ति की आज पांचवें दिन करोना की सैंपलिंग की गई है जबकि इससे पहले 20 लोगों की हुई सैंपलिंग में कोरोना टैस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको घर भेज गया है जहां वह एकांतवास में रहेंगे और इन्हें कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि अब 6 दोहा-कतर, 5 कुवैत और 3 दुबई से वापस लौटे जिला गुरदासपुर के अलग-अलग गाँवों के 14 लोगों को सेहत विभाग की तरफ से उनकी मैडीकल स्क्त्रीनिंग करके एकांतवास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सैंटर में अब कुल संख्या 36 हो गई है। इस मौके सहायक मलेरिया अफसर रछपाल सिंह के इलावा आर.एम.ओ सेखवां डा. दविन्दर कौर, अमृतपाल सिंह, सेहत कर्मचारी जोगा सिंह, भुपिन्दर सिंह, सतिन्दरजीत सिंह, प्रताप सिंह, मास्टर निशान सिंह चाहल आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News