पुलिस की कार्रवाई, महिला सहित एक व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 06:36 PM (IST)
पठानकोट (शारदा) : थाना डिवीजन नं. 2 की पुलिस ने 1 व्यक्ति और महिला को 90 हजार मि.ली. अवैध शराब के साथ काबू कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। ए.एस.आई. बलविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी समेत गश्त के दौरान चक्की पुल पर वाहनों की चैकिंग के दौरान पुराना चक्की पुल डमटाल साइड से स्विफ्ट कार आई, जिसे नाके पर रोका तो उसमें चालक विनोद कुमार उर्फ रिंकू और कंडक्टर सीट पर सीमा निवासी मोहल्ला प्रेमनगर वार्ड नं. 2 निवासी सुजानपुर बैठे थे।
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिग्गी से 2 प्लास्टिक के कैन बरामद हुए, जिनमें 90 हजार मि.ली. अवैध शराब थी। इस दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह शराब छन्नी बेली से लेकर आए थे, जिसे उन्होंने सुजानपुर स्थित प्रेम नगर लेकर जाना था। पुलिस ने डिवीजन नं. 2 में दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here