आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाहन व अवैध शराब बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:31 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन, विनोद) : आबकारी विभाग की तरफ से पुलिस के सहयोग से दरिया ब्यास किनारे से 2200 किलोग्राम लाहन और 350 लीटर अवैध शराब बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई। जानकारी अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर आबकारी विभाग गुरदासपुर रेंज से प्राप्त हिदायतों के अनुसार आज आबकारी अफसर गुरदासपुर 1 और 2 की निगरानी में आबकारी इंस्पैक्टर अजय कुमार और आबकारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह सैनी सहित आबकारी पुलिस की तरफ से गुरदासपुर के भैणी मीयां खान के इलाके में स्थित दरिया किनारे रेड की गई। अधिकारियों ने गांव मोचपुर, कठाना और मीठा पुल में ब्यास दरिया के किनारे छापेमारी के दौरान 10 प्लास्टिक की कैन में 2200 किलो लाहन और 350 लीटर शराब बरामद की। लाहन और लावारिस शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।