नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, हैरोइन सहित 2 व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 05:24 PM (IST)

गुरदासपुर ( हरमन, विनोद, हेमंत ) : थाना सदर की पुलिस ने 15 ग्राम हैरोइन सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह बब्बरी बाईपास में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल बटाला की तरफ से आ रहा था, जिस पर मोहित शर्मा और विशाल सवार थे, को रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनसे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।