पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लूट की गुत्थी, गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 11:51 AM (IST)

बटाला : पुलिस ने विगत दिवस अमृतसर रोड बटाला से हथियारों के बल पर कार छीनने तथा गोली चलाने की वारदात की गुत्थी को 24 घंटों में सुलझा लिया और मामले में वांछित लोगों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार, 2 कारें व 5 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एस.एस.पी. आई.पी.एस अश्विनी गोटियाल ने बताया कि डी.आई.जी. बॉर्डर रेंज नरिन्द्र भार्गव के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा समाज विरोधी तत्वों और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों अमृतसर रोड बाईपास बटाला से कुछ व्यक्तियों द्वारा हथियारों के बल पर 4 दोस्तों से कार छीनी गई थी और इस दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंधी पुलिस द्वारा थाना सदर में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मामले की जांच हेतु पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इसके चलते पुलिस ने रणजोध सिंह गैंग के 8 सरगर्म सदस्यों को 2 छीनी हुई कारों, 5 मोटरसाइकिलों, 5 पिस्टल 32 बोर सहित 5 मैगजीन और 16 जिंदा राऊंड तथा एक दातर सहित काबू किया है।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्तियों में रणजोध सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव मनसूर कलां, साजन मसीह उर्फ कट्टा निवासी क्रिश्चिन मोहल्ला फतेहगढ़ चूड़ियां, करण बाजवा उर्फ पलविन्द्र सिंह निवासी गांव पिंडी, नवदीप सिंह उर्फ नव निवासी रंगीलपुर, चांद पुत्र राजू मसीह निवासी क्रिश्चिन मोहल्ला, अजय पुत्र चरण मसीह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां, गौरव उर्फ गोरा निवासी लाहौरी गेट अमृतसर व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी नवां पिंड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रणजोध सिंह गैंग द्वारा हथियारों के बल पर अमृतसर और मजीठा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पैसे छीनने की वारदातों को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि रणजोध सिंह गिरोह के विरुद्ध विभिन्न थानों में 10 मुकद्दमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सभी व्यक्तियों का पुलिस द्वारा रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
इस मौके पर एस.पी. (डी) गुरप्रीत सिंह, डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह, एस.एच.ओ. सदर सुरिन्द्रपाल सिंह, एस.एच.ओ. फतेहगढ़ चड़ियां सुखविन्द्र सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा, एस.एच.ओ. डेरा बाबा नानक दिलप्रीत कौर, एस.आई सुखजिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
अंधे कत्ल की गुत्थी भी सुलझाई
एस.एस.पी. गोटियाल ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने एक अंधे कत्ल की भी गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरवन सिंह निवासी नवां पिंड बरकीवाल की कुछ महीने पहले कुछ व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस संबंधी पुलिस द्वारा थाना किला लाल सिंह में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी सुखराज सिंह उर्फ काका निवासी पड्डे थाना डेरा बाबा नानक को गिरफ्तार किया है। इस केस में शामिल बाकी व्यक्तियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखराज सिंह के विरुद्ध भी विभिन्न थानों में 9 केस दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here