Punjab में Alert! चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात...इन वाहनों की हो रही चेकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 03:56 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पंजाब में अलर्ट जारी हो गया। इस आतंकी हमले के बाद पंजाब वासियों में भी डर व सहम का माहौल देखा जा रहा है। इसी के साथ ही राज्य में चप्पे-चप्पे पर पुलिस देखी जा रही है। पंजाब पुलिस द्वारा आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनो की चेकिंग की जा रही है। 

सबसे ज्यादा चौकसी पठानकोट जिले में बढ़ाई गई क्योंकि वह एक बॉर्डर एरिया है। पठानकोट में जम्मू-कश्मीर से आने जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने एंट्री कर ने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वाहनों को पंजाब में एंट्री करने दी जा रही है। इस इलाके मे पंजाब पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। 

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पुलिस थाना नारनोट जैमल सिंह के SHO विजय कुमार ने बताया कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बॉर्डर एरिया के साथ-साथ चप्पे पर पुलिस व जवानों को तैनात किया गया है। बता दें, पठानकोट का एरिया जम्मू और कठुआ क्षेत्र के बॉर्डर के साथ लगता है। 

आपको बता दें कि, इस हमले को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाई लेवल की मीटिंग भी बुलाई, जिसमें पंजाब पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान सीए मान ने कहा कि, कश्मीर में फंसे पंजाबियों को वापस लाया जाएगा। वहीं पर्यटन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई गई, जहां सिविल व पुलिस वर्दी में अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News