हरियाणा निकाय चुनाव से बीच चली तबादला एक्सप्रेस, 6 IAS समेत 42 अधिकारियों का ट्रांसफर
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_21_31_541301842transfer.jpg)
डेस्कः हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच सरकार ने गुरुवार को 42 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें 6 IAS और 36 HCS अधिकारी शामिल हैं। इसको लेकर ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
IAS अधिकारी श्रीनिवास को हिसार मंडल कमिश्नर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ ऊर्जा विभाग में सेक्रेटरी लगाया है। वहीं सचिन गुप्ता को अंबाला नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। बता दें करीब 9 दिन पहले भी सरकार ने 103 अधिकारियों की ट्रांसफर की थी। इसमें 12 IAS और 11 IPS के अलावा 67 HCS और 13 HPS अधिकारी भी शामिल थे।
हालांकि 4 फरवरी को मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने निकाय चुनाव के ऐलान के दौरान कहा था कि सरकार बिना मंजूरी के ट्रांसफर नहीं कर पाएगी। ऐसे में इस लिस्ट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इस बारे में चुनाव आयोग से परमिशन ली गई है या नहीं। तब निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि इस बारे में मेरे पास शिकायत नहीं आई। अगर कोई शिकायत मिलेगी तो आयोग इसका संज्ञान लेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)