मानवाधिकार आयोग के समक्ष उठाया दलित अपंग लड़की को प्रताडि़त करने का मामला

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 03:44 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने सोशल वैल्फेयर डिपार्टमैंट की अनियमितता के कारण एक दलित मजदूर द्वारा अपनी 30 वर्षीय शत-प्रतिशत अपंग बेटी को अपनी पीठ पर लादकर बसें बदलते हुए 25 कि.मी. का सफर तय कर बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने संबंधी संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग को इस संबंधी पत्र लिखा है। क्योंकि उपरोक्त विभाग ने उसकी बेटी को मिल रही 250 रुपए की पैंशन बिना किसी कारण रोक दी थी।

 

इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा के जिला सह-मीडिया प्रभारी ज्योति कुमार जौली ने बताया कि उपरोक्त सारे मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर बताया कि किस तरह एक लाचार पिता, जिसकी लड़की की कभी शादी नहीं हो सकती और उसकी लड़की का गुजारा केवल 250 रुपए प्रति माह पैंशन से ही चलता था, सोशल वैल्फेयर डिपार्टमैंट ने लड़की की पैंशन 6 माह पूर्व बिना कोई कारण बताए बंद कर दी है जो कि उसे बैंक से पता चला है। 

 

श्री खन्ना ने दलित मजदूर तथा उसकी पीड़ित बेटी के हो रहे शोषण पर गंभीर ङ्क्षचता प्रकट की। उन्होंने इस मामले संबंधी मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि आयोग इस विषय में तुरंत दखल देकर पीड़ित दलित व उसकी बेटी को इंसाफ दिलाए तथा उसकी बंद पड़ी मासिक पैंशन चालू करवाए। इसके लिए जिम्मेदार विभागीय कर्मचारियों पर विरुद्ध कार्रवाई करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News