मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत फिंकवाए 180 किलो आम व 2 क्विंटल गोभी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:47 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): जिला प्रशासन द्वारा लोगों को गुणात्मक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मिशन तंदरुस्त पंजाब तहत नियमित तौर पर फल व सब्जियां बेचने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

जिला मंडी अफसर तजिन्द्र सिंह द्वारा गढ़शंकर व माहिलपुर में सब्जी मंडियों की औचक चैकिंग की गई। सब्जी मंडी माहिलपुर में चैकिंग दौरान करीब 2 किं्वटल गोभी व बंदगोभी खराब हालत में पाई गई जिसे नष्ट करवा दिया गया तथा 1,000 जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार सब्जी मंडी गढ़शंकर में एक आढ़ती की दुकान में आम के करेटों में चाइनीज कैल्शियम कार्बाइड की पुडिय़ां पाई गईं। मौके पर ही 180 किलो आम नष्ट करवाए गए तथा फर्म को 10,000 रुपए जुर्माना किया गया। उन्होंने कहा कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News