सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज का कारनामा, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 04:07 PM (IST)

गढ़शंकर : गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में बीती रात इलाज करवाने आए एक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर से बदसलूकी कर एमरजेंसी वार्ड के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि सांस की दिक्कत होने की समस्या को लेकर सतनाम सिंह सत्ती पुत्र मलकीत सिंह गांव फतेहपुर कलां नाम का व्यक्ति अस्पताल में दवाई लेने आया था। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जब उसे चेकअप के लिए बेड पर लेटने के लिए कहा तो मरीज डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। डॉक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति द्वारा उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई और इमरजेंसी वार्ड के दरवाजे और शीशे भी तोड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि इस बारे में थाना गढ़शंकर पुलिस को भी सूचित किया गया और मरीज को पुलिस के हवाले कर दिया गया।   

PunjabKesari

वहीं इस मामले में थाना गढ़शंकर के ए.एस.आई. लखवीर सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल से सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर के बयानों के आधार बनती कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News