किसान संघर्ष कमेटी ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 01:03 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की होशियारपुर टीम ने आज दोपहर ब्यास दरिया पुल के पास आबादकार किसानों की मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी राज्य सरकार का पुतला जलाया। 

 

इस दौरान किसान संघर्ष कमेटी की बैठक रड़ा मंड के गुरुद्वारा साहिब में जोनल प्रधान कुलदीप सिंह टाहली की प्रधानगी अधीन हुई जिसमें प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नु व सीनियर उप-प्रधान सविंद्र सिंह ठठीखारा ने बंजरतोड़ किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि ये किसान पिछले 60 साल से इस बंजर जमीन को आबाद कर अपना गुजारा कर रहे हैं। अब सरकार इन्हें जबरदस्ती उजाडऩा चाहती है, जिसके लिए 2013 किसानों के नाम से जब्री गिरदावरी तोड़ी गई। उन्होंने कहा कि किसानों को उजडऩे से बचाने के लिए हर तरह का संघर्ष किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News